|| निराश न होना, कमज़ोर तेरा वक्त है, 'तू नहीं' || बीतेगा ये पल भी, तू निराश तो नहीं, कमज़ोर तेरा वक्त है, 'तू नहीं'। माना हालत थोड़ी नासाज़ है, सहमा हुआ हर इंसान है, पर जज़्बा जिंदा रहने का तू खोना नहीं, कमज़ोर तेरा वक्त है, 'तू नहीं'। माना कि दिल रोया है, जब किसी ने किसी अपने को खोया है। दिल से टूटा जरूर है, पर हिम्मत तू छोड़ना नहीं, विश्वास रख, कमज़ोर तेरा वक्त है, 'तू नहीं'। 🖋 देवांश
If you want to survive then enjoy every moment because enjoying every moment is happiness. "Happiness = Oxygen"
Comments
Post a Comment