Skip to main content

तुम चलो तो सही- 🖋 नरेंद्र वर्मा

राह में मुश्किल होगी हजार,


तुम दो कदम बढाओ तो सही,


हो जाएगा हर सपना साकार,


तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

मुश्किल है पर इतना भी नहीं,


कि तू कर ना सके,


दूर है मंजिल लेकिन इतनी भी नहीं,


कि तु पा ना सके,


तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

एक दिन तुम्हारा भी नाम होगा,


तुम्हारा भी सत्कार होगा,


तुम कुछ लिखो तो सही,
 तुम कुछ आगे पढ़ो तो सही,


तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

सपनों के सागर में कब तक गोते लगाते रहोगे,


तुम एक राह चुनो तो सही,


तुम उठो तो सही, तुम कुछ करो तो सही,


तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

कुछ ना मिला तो कुछ सीख जाओगे,


जिंदगी का अनुभव साथ ले जाओगे,


गिरते पड़ते संभल जाओगे,


फिर एक बार तुम जीत जाओगे।

तुम चलो तो सही, तुम चलो तो सही।

🖋 नरेंद्र वर्मा

Thankyou 😊
#happreading

Comments

Popular posts from this blog

* निराश न होना, कमज़ोर तेरा वक्त है, 'तू नहीं' * -🖋 देवांश

|| निराश न होना, कमज़ोर तेरा वक्त है, 'तू नहीं' || बीतेगा ये पल भी, तू निराश तो नहीं,  कमज़ोर तेरा वक्त है,  'तू नहीं'। माना हालत थोड़ी नासाज़ है, सहमा हुआ हर इंसान है, पर जज़्बा जिंदा रहने का तू खोना नहीं, कमज़ोर तेरा वक्त है, 'तू नहीं'। माना कि दिल रोया है, जब किसी ने किसी अपने को खोया है। दिल से टूटा जरूर है, पर हिम्मत तू छोड़ना नहीं, विश्वास रख, कमज़ोर तेरा वक्त है,  'तू नहीं'। 🖋 देवांश

Inspitarional Story Video 2

NMASKAR 😊, Sharing an inspirational story in the form of video which i saw on youtube. The title of the story is "The Race of Life" Moral:  What Are You Running For? Do You Crave Success? Is Victory The Only Dimension For You In Your Life? Who Are You Running Against? And If You Always Defeat Everyone. Soon, People Will Stop Cheering For You At The End Of Their Lives If You Look Back. The Question Is; Who Ran Next To You In This Race? If They Were Weaker And Older, Did You Help Them Cross The Line? You All Finished Together Because It Is The Best Race You Could Ever Run. So Run This Race Called Life, But Don’t Forget That It Doesn’t Matter If You Win. It Is Important How You Run This Race. till then.. Good Bye #happywathching Refference: https://www.youtube.com/watch?v=bq8eOm0zEIs&ab_channel=Daretodo.MotivationDaretodo.Motivation https://short-story.in/spiritual-motivational-stories-race-of-life/

NEVER GIVE UP ✌

"लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती" लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर सौ सौ बार फिसलती है। मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना नहीं अखरता है। आखिर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाते हैं, जा जा कर गहरे पानी में खाली लौट आते हैं। मिलते ना मोती सहज ही गहरे पानी में, बढ़ता दूना उत्साह इसी हैरानी में। मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो, कहां कमी रह गई देखो और सुधार करो। जब तक सफल न हो नींद चैन की त्यागो तुम, संघर्षो का मैदान छोड़ मत भागो तुम। किए कुछ बिना जय जयकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती 🖋  सोहनलाल द्विवेदी Thankyou 😊 #happyreading